Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Arrests Rs 25 000 Reward Criminal in Minor Rape Case After 2 5 Years

बलात्कार के मामले में वांछित 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार

Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से दुराचार के मामले में 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले ढाई साल से वांछित था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 30 Dec 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

शहर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से दुराचार के मामले में पिछले ढाई साल से वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि वर्ष 2022 में किशोरी को अगवा कर उससे दुराचार करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे, लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बचा हुआ था। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ईनामी अपराधी की तलाश के लिए पुलिस ने फिर से कार्रवाई शुरू की। शहर कोतवाली पुलिस टीम व सर्विलांस टीम ने सटीक जानकारी पर 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी राजेश उर्फ कमलेश पुत्र जसवन्त निवासी गुरूगुजपुर थाना गुरसहायंगज जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें