बारात में हर्ष फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार
Agra News - सोरों कोतवाली क्षेत्र में एक बारात के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...
सोरों कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात बारात के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से तमंचा, एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर सोरों जगदीशचंद्र ने बताया कि शनिवार की रात्रि में बारात चढ़त के दौरान तमंचा से हर्ष फायर किया गया। हर्ष फायरिंग की जानकारी मिलते ही रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी भविष्य उर्फ कृष्ण गौतम पुत्र अनिल कुमार निवासी मौहल्ला जयजयराम कासगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे तमंचा, खोखा कारतूस भी बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।