तीन युवक तमंचा समेत गिरफ्तार
Agra News - अमांपुर थाना पुलिस ने तीन युवकों प्रिंस ठाकुर, अभय सोलंकी और ललित को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से प्रिंस और अभय पर...

अमांपुर थाना पुलिस ने तीन युवकों को अलग-अलग स्थानों से तमंचा समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। सोमवार को अमांपुर कोतवाली प्रभारी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस के द्वारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमांपुर के गांव गेंदूपुरा के रहने वाले प्रिंस ठाकुर, अभय सोलंकी व ललित को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा तीनों आरोपियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपी प्रिंस ठाकुर व अभय सोलंकी पर कासगंज कोतवाली में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।