Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Arrest Key Accused in Sexual Exploitation Case in Sahawar

नाम बदल महिला को प्रेमजाल में फंसाने वाला गिरफ्तार

Agra News - सहावर थाना पुलिस ने एक महिला के साथ प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करने के मामले में मुख्य आरोपी सोनू उर्फ समीर को गिरफ्तार किया है। ब्यूटी पार्लर संचालिका को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 7 Nov 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on

सहावर में नाम बदलकर महिला को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करने में सहावर थाना पुलिस ने समुदाय विशेष के युवक व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी है। ब्यूटी पार्लर संचालिका को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। सहावर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी को एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने गुमराह कर सोनू वर्मा नामक युवक से संपर्क कराया। इसके बाद सोनू उसकी पत्नी को अगवा कर ले गया, उसका शारीरिक शोषण किया, उसकी पत्नी की अश्लील वीडियो, फोटो भी एकत्रित कर लिए। जब महिला को सोनू के दूसरे समुदाय का होने की जानकारी हुई तो उसने सोनू का साथ छोड़ दिया। इसके बाद सोनू उर्फ समीर पुत्र काहिद अली ने उस पर दबाव बनाना शुरू किया।

गत पांच नवम्बर की रात में सोनू उर्फ समीर अन्य साथियों के साथ महिला के घर पहुंच गया, उससे खींचतान की और मारपीट करने लगा। अन्य लोगों के विरोध के बाद वह धमकी देकर चला गया। पुलिस ने तहरीर मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी सोनू उर्फ समीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ब्यूटी पार्लर संचालिका को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। सोनू उर्फ समीर के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें