पीएचडी काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी, 20 से होगी
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी किया है कार्यक्रम -सफल हुए अभ्यर्थियों को बुलाया
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी किया है कार्यक्रम -सफल हुए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में काउंसलिंग 20 सितंबर से होगी। पीएचडी कोर्स वर्क में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग के लिए सफल और योग्य अभ्यर्थियों को दो दिन बुलाया गया है। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय कोर्स वर्क शुरू कराएगा।
विवि में अभी पीएचडी के सत्र 2023-24 की प्रक्रिया चल रही है। विवि पिछले महीने प्रवेश परीक्षा करायी थी। इसके बाद परिणाम जारी किया गया। प्रवेश प्रक्रिया में अब विवि ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। परीक्षा में सफल और अन्य योग्य अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करायी जाएगी। डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह के अनुसार सभी उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ दो सेट फोटोकॉपी भी साथ लाने होंगे। विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के प्रवेश परीक्षा में 50 प्रतिशत के अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए 45 प्रतिशत और उससे अधिक अंक वाले योग्य होंगे। प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त करने वाले आवेदन भी काउंसलिंग में प्रतिभाग करेंगे। यह अभ्यर्थी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के नियमित शिक्षक, राष्ट्रीय फेलोशिप से सम्मानित उम्मीदवार, 95 और उससे अधिक प्रतिशत के साथ गेट उत्तीर्ण और इस विश्वविद्यालय के एमफिल अभ्यर्थी जिनके 55 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के साथ प्राप्त करने वाले हैं। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 20, 21 सितंबर विश्वविद्यालय परिसर में होगा। पहले दिन काउंसलिंग में 23 विषयों के सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। वहीं दूसरे दिन 33 विषयों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग के लिए विवि के खंदारी परिसर और पालीवाल पार्क परिसर में केन्द्र बनाए गए हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 10 से शाम पांच बजे तक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।