फर्जी दिव्यांग कार्ड से रोडवेज बसों में सफर कर रहे लोग
फर्जी दिव्यांग कार्ड से रोडवेज बसों में लोग सफर कर रहे हैं। खंदौली के पास एक्सप्रेस वे पर चेकिंग में एक युवक को पकड़ा गया। युवक के पास फर्जी...
फर्जी दिव्यांग कार्ड से रोडवेज बसों में लोग सफर कर रहे हैं। खंदौली के पास एक्सप्रेस वे पर चेकिंग में एक युवक को पकड़ा गया। युवक के पास फर्जी दिव्यांग कार्ड मिला। जिसे हरदोई से बनवाया गया है। चेकिंग टीम युवक को पुलिस को सौंपती, उससे पहले की वह चकमा देकर भाग गया। वहीं कई माह पहले भी इसी तरह का एक और मामला पकड़ में आया था। विभागीय अधिकारियों ने सीएमओ को भी पत्र भेजा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
फर्जी दिव्यांग कार्ड बनवाकर युवक परिवहन निगम की बसों में धड़ल्ले से सफर कर रहे हैं। रोडवेज बस के परिचालक समझ नहीं पाते कि यह कार्ड फर्जी है। इसका शातिर युवक फायदा उठा रहे हैं। फिर भी इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है। वहीं, टीआई राधेश्याम का कहना है कि एक्सप्रेस-वे पर खंदौली के पास रोडवेज बस की चेकिंग में फर्जी दिव्यांग कार्ड से सफर करते युवक पकड़ा गया। युवक ने टिकट लेने के नाम पर परिचालक को फर्जी कार्ड दिखा दिया। इसके बाद परिचालक ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन चेकिंग टीम ने यात्री का कार्ड चेक करके रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस को बुलाकर कार्रवाई करते, इससे पहले युवक रात का समय होने की वजह से धक्का देकर भाग गया। इस तरह के फर्जी दिव्यांग कार्ड से सफर करते हुए पहले भी लोग पकड़े जा चुके हैं। वहीं, फर्जी कार्ड बनाने वाला गैंग सक्रिय है। इस पर कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।