घरों में ही योगा कर रहे लोग, खुद कर रहे घर का काम
कोरोना का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। घर-घर में इन दिनों इसी पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। संक्रमण से बचने के लिए लोग नए-नए तरीके अख्तियार कर रहे हैं। बाहरी व्यक्ति घर में...
कोरोना का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। घर-घर में इन दिनों इसी पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। संक्रमण से बचने के लिए लोग नए-नए तरीके अख्तियार कर रहे हैं। बाहरी व्यक्ति घर में प्रवेश नहीं करे, इसके लिए महिलाएं कामवाली बाई तक हटा रही हैं।
दयालबाग निवासी रजनी ने बताया कि सरकार द्वारा प्रतिदिन कोई न कोई गाइड लाइन जारी की जा रही है। भीड़भाड़ वाली जगह नहीं जाना। लोगों से एक मीटर की दूरी बनाकर रखनी है। सेहतमंद खाना खाएं। घर पर ही योगा करें। कामवाली बाई एक घर में काम नहीं करती। कई घरों में काम करती है। उससे भी संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है। इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया।
न्यू आगरा निवासी मोनिका ने बताया कि फिलहाल वह अपनी कामवाली के हाथ सेनिटाइज कराने के बाद ही घर में एंट्री देती हैं। जरूरत पड़ी तो कुछ दिन के लिए उसे हटा देंगी। जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा तो वापस बुला लेंगी। ऐसा नहीं कि इस दौरान का वेतन उसे नहीं मिलेगा। अगर काम पर आने की मना करेंगी तब भी वेतन पूरे महीने का देंगी। वह भी इंसान है।
सब्जी कम, दालें ज्यादा बना रहे
शहीद नगर निवासी स्नेह ने बताया कि सब्जी लेने हर दूसरे-तीसरे दिन किसी को बाजार जाना पड़ता है। सब्जी खरीदने जो भी आता है वह सब्जी में हाथ जरूर लगाता है। यह भी खतरनाक है। इन दिनों सब्जी कम और दाल, छोले, राजमा ज्यादा बना रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।