Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPeaceful Mahashivratri and Kanwar Mela Security Plans Implemented

महाशिवरात्रि व कांवड़ मेला में रहेंगे सात मजिस्ट्रेट तैनात किए

Agra News - महाशिवरात्रि और कांवड़ मेले को शांति से संपन्न कराने के लिए सेक्टर स्कीम लागू की गई है। डीएम मेधा रूपम ने मजिस्ट्रेट की तैनाती की है और श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 22 Feb 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि व कांवड़ मेला में रहेंगे सात मजिस्ट्रेट तैनात किए

जनपद महाशिवरात्रि व कांवड़ मेला को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने लिए सेक्टर स्कीम लागू की गई है। डीएम मेधा रूपम ने सभी सात सेक्टर में मजिस्ट्रेट की तैनाती करके उनकी जिम्मेदारियां भी निर्धारित की गई हैं। सोरों के लहरा, शहबाजपुर व कादरगंज घाटों पर श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को दी गई है। डीएम मेधा रूपम ने सोरों की हरिपदी गंगा व लहरा घाट, बदायूं बोर्डर पर स्थित पुलिस चौकी, गोरहा बाईपास, बिलराम रोड बाईपास चौराहा, कादरगंज व सहावर के शहबाजपुर गंगा घाटों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार व सेवा भव रखें-एएसपी

महाशिवरात्रि व कांवड़ मेला में तैनात किए गए पुलिस बल को एएसपी राजेश कुमार भारती ने पुलिस लाइन में गोष्ठी कर मेला में तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग की। एएसपी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर पुलिस पांच जोन व 24 सेक्टर बनाकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाएगी। पुलिस कर्मियों से श्रद्धालुओं के साथ सेवा भाव व संवेदनशीलता से श्रद्धालुओं की बात सुनने के लिए कहा है। श्रद्धालुओं के सहायता मांगने पर तुरत उनकी सहायत करें। कांवड़ यात्रा मार्ग पर जाम नहीं लगने दें। पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को खड़ा कराया जाए।

गंगा घाटों पर 18 नाव व गोताखोर तैनात

महाशिवरात्रि व कांवड़ मेला के दौरान गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 18 नाव व बावर्दी दुरस्त गोताखोर तैनात रहेंगे। गोताखोरों की तैनाती 12-12 घंटे के रोस्टर में की जाएगी। गंगा नदी में बेरीकेडिंग व खतरा के संकेतक चिन्ह भी लगाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं के साथ स्नान करते समय डूबने की घटनाओं को रोका जा सके।

दो वाच टावर से होगी कांवड़ मेला की निगरानी

महाशिवरात्रि व कांवड़ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर दो वॉच टावर से निगरानी की जाएगी। गंगा घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। फायर टेंडर के साथ ही दो क्रेन भी मार्गों पर तैनात रहेंगी। घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी बनाए जाएंगे, जिसमें खोया-पाया शिविर भी शामिल होगा। डीएम ने गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी भी संबंधित विभागों को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें