Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराOutrage Over Dead Cattle Found in Soron Police Investigate Incident

गंगा की कटरी में मिले मृतक गोवंश के अवशेष

सोरों कोतवाली क्षेत्र में कासगंज-बदायूं बोर्डर पर गंगा की कटरी में कई मृत गोवंश के अवशेष मिले। हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश जताया। पुलिस ने जांच शुरू की और बताया कि अवशेष किसी वाहन से फेंके गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 9 Nov 2024 09:55 PM
share Share

सोरों कोतवाली क्षेत्र में कासगंज-बदायूं बोर्डर पर गंगा की कटरी में बड़ी संख्या में मृत गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश पनप गया। पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है। शनिवार को सोरों के गांव पचलना क्षेत्र में बरबारा पुल के नीचे मृत गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंच गए। सीओ कासगंज व कोतवाली प्रभारी सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ ने बताया कि जिस स्थान पर अवशेष मिले हैं। वह पुल के नीचे काफी नर्जन क्षेत्र हैं। ग्रामीणों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि किसी यूपी 24 नंबर के वाहन के द्वारा पुल से नीचे फेंका गया है। पुलिस की फील्ड यूनिट ने मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है। एएसपी राजेश कुमार भारती ने बताया कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मृतक गोंवश के अवशेष का गड्ढा खुदवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया है।

सोरों गोशाला में पांच गोवंश बीमार

तीर्थ नगरी के लहरा रोड स्थित गोशाला में पांच गोवंश बीमार हैं। पशु चिकित्सक बीमार गोवंश का उपचार कर रहे हैं। शनिवार को हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने सोशल नेटवर्क पर बीमार गोवंश के फोटो वायरल कर दिए, जिसके बाद पशु चिकित्सक ने बीमार गोंवश का उपचार शुरू कर दिया। नगर पालिका के चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे ने बताया कि कुछ गायें बीमार हैं, तीन गोवंश दुर्घटना में घायल गोशाला लाए गए। कर्मचारी गोवंश के उपचार में लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें