Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsOpen State Kho-Kho Competition Begins at Sports Stadium in Soron

स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खो-खो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Agra News - सोरों स्थित स्पोट्स स्टेडियम पर ओपन स्टेट आमंत्रण खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूवार से हुआ है। यह प्रतियोगिता 15 फरवरी तक चलेगी। कासगंज के विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने इसका उद्घाटन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 13 Feb 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खो-खो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सोरों स्थित स्पोट्स स्टेडियम पर गुरूवार से ओपन स्टेट आमंत्रण खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। यह प्रतियोगिता 15 फरवरी तक खेली जाएगी। कासगंज के विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने खो-खो की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। गुरूवार को स्पोर्टस स्टेडियम पर प्रदेश के 10 जनपदों बिजनौर, मुरादाबाद, गाजीपुर, देवरिया, श्रावस्ती, जौनपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज व कासगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। लखनऊ व श्रावस्ती के बीच खेले गए मैच में श्रावस्ती दो प्वाइंट से विजेता रही। देवरिया व मेरठ की टीमों के बीच खेला गया मैच देवरिया ने जीता। इसी तरह प्रयागराज, गाजीपुर, मेरठ, देवरिया, जौनपुर की टीमों ने अपने लीग मैच जीते हैं। खो-खो प्रतियोगिता के दौरान प्रमुख रूप से कासगंज के उपक्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह, वरूण चौहान, राजपाल सिंह, फीरोजाबाद के क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा, संदीप राघव, महीपाल सिंह, ब्रजेश कुमार यादव, नरेंद्र कुमार, मुन्नालाल, राजकुमार, डा. जयसिंह, राजाबाबू, राकेश कुमार, जुगेंद्र कुमार आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें