शिकायतों के समाधान को एक सप्ताह का अल्टीमेटम
जमीनों पर अवैध कब्जे और पैमाइश के मामलों में प्रशासनिक-पुलिस अफसर गंभीर नजर...
जमीनों पर अवैध कब्जे और पैमाइश के मामलों में प्रशासनिक-पुलिस अफसर गंभीर नजर आए। संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 229 शिकायतों में अधिकांश जमीनों से संबंधित थीं। तहसील टीमों को एक सप्ताह के भीतर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। अधिकारियों ने साफ कहा, कि शिकायत बेवजह लटकाई गयीं तो बख्शा नहीं जाएगा।
मंगलवार को पटियाली तहसील सभागार में डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह, एसपी सुशील घुल, सीएमओ प्रतिमा श्रीवास्तव के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्णेन्द्र सोलंकी शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान अधिकारियों के समक्ष अधिकांश शिकायतें जमीनों के कब्जे व पैमाइशों से जुड़ी थीं। जिस पर अधिकारियों ने राजस्व विभाग कर्मियों की टीमें बनाकर कार्यवाही करने के लिए पीड़ितों को आश्वासन दिया। समाधान दिवस में कुल 229 प्रार्थना पत्र आये जिनमें भूमि विवाद, पट्टा आवंटन, अवैध कब्जें, पैमाइश, पेंशन, आवास, फौती दर्ज कराने, डीलर द्वारा राशन वितरण न करने, वाहन चोरी आदि की शिकायतें थीं। इस दौरान डीएम सिंह ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में टीमें भेजकर तुरंत पैमाइश करायें और सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाये जायें। समाधान दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध रूप से गुणवत्तापरक किया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।सहावर में सुनी गईं 50 शिकायतें सहावर। तहसील सभागार में एसडीएम उमाशंकर सिंह सोलंकी समेत अधिकारियों ने 50 शिकायतें सुनीं। जिसमें राजस्व की 35, पुलिस की 4, विकास की 5, एलडीएम की 1, बिजली की 3, अन्य 20 जिसमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया है। इस दौरान ईओ प्रमोद कुमार, वीडियो प्रभारी राजपाल, रामदास एडीओ, नेत्रपाल शर्मा, अशोक कुमार, एसआई गिरीश चंद, शंकर पाल सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।