परीक्षा समिति में फैसला, विवि नहीं करा छात्रों की परीक्षा
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में किया एनएसयूआई ने प्रदर्शन -2015 से 23 तक की
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में किया एनएसयूआई ने प्रदर्शन -2015 से 2023 तक की छूटी परीक्षा कराने, भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में गुरुवार को एनएसयूआई ने विभिन्न मांगों पर प्रदर्शन किया। गुरुवार को संगठन ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर विवि में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की। साथ ही विवि में सही उपकरणों को कबाड़ नाम पर फेंकने के प्रकरण के लिए जांच कमेटी गठित करने की मांग की। संगठन ने विवि की परीक्षा समिति द्वारा किए गए फैसले के बाद भी छात्रों की विशेष परीक्षा ना कराने पर भी आक्रोश व्यक्त किया।
एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा समिति जून 2023 में एक आदेश जारी किया था। इसमें 2015 से लेकर 2022 तक के छात्रों को उनकी उपाधि पूर्ण करने के लिए स्पेशल परीक्षा करने का आदेश जारी किया था। छात्रों ने विश्वविद्यालय में एप्लीकेशन भी जमा किए थे, एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय ने अभी तक स्पेशल परीक्षा नहीं कराई है। विश्वविद्यालय में परिसर एवं संस्थानों में साफ सफाई के नाम पर विभिन्न उपयोगी एवं सुचारु संसाधन और उपकरणों को नष्ट करके फेंक दिया गया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की। इसके साथ ही विवि में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर कई वर्ष पूर्व लाखों रुपए खर्च करके दिव्यांग छात्रों के लिए बनाए गए रैंप का उपयोग ना होने के लिए गेट पर ताला लगाने पर आक्रोश व्यक्त किया। विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उपयोगी उपकरणों को कंडम बनाने के नाम पर बेचा जा रहा है। इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। प्रदेश महासचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र समस्याओं को लेकर घूमते रहते हैं। परीक्षा नियंत्रक अपने कार्यालय में समय से बैठते नही हैं। कुलसचिव राजेश कुमार ने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र सभी मांगों पर उचित कार्रवाई होगी। निर्माण कार्यों की और कंडम किए गए सामान की ऑडिट कराकर जांच कराई जाएगी। कुलसचिव के आदेश पर दिव्यांग छात्रों के लिए बने रैंप के गेट को तत्काल खुलवाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार, प्रदेश सचिव कुलदीप दीक्षित, रवि सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।