अब बाबू कराएंगे बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर
बीएड फर्जीवाड़े में बर्खास्त होने वाले शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर की जिम्मेदारी अब बाबुओं को सौंपी गई। एक महीने से भी अधिक समय बाद अधिकारी अपने स्तर से इन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करा सके।...
बीएड फर्जीवाड़े में बर्खास्त होने वाले शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर की जिम्मेदारी अब बाबुओं को सौंपी गई। एक महीने से भी अधिक समय बाद अधिकारी अपने स्तर से इन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करा सके। बीएड फर्जीवाडे में चिह्नित किए गए 24 शिक्षकों के खिलाफ शासन से एफआईआर दर्ज कराने के आदेश हुए थे। इसकी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारियों को सौंपी। खंड शिक्षाधिकारियों ने शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने से मना कर दिया।
खंड शिक्षाधिकारियों का कहना है कि यह जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी की होती है। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फिर से नोटिस जारी किए। चूंकि शासन को रिपोर्ट भेजी जानी है। अब पिनाहट और खेरागढ़ में खंड शिक्षाधिकारी का प्रभार बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास है। ऐसे में खंड शिक्षाधिकारी होने के नाते उन्होंने एफआईआर की जिम्मेदारी बाबुओं को सौंपी है। अब पिनाहट से चिह्नित शिक्षकों के खिलाफ बाबू एफआईआर कराएंगे।
पिनाहट और खेरागढ़ का प्रभार है। बाबुओं को निर्देशित किया गया है कि बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर कराएं। किन्हीं कारणों से अभी तक एफआईआर नहीं हो सकी थी।
राजीव कुमार यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।