स्कूलों में पशु बांधने पर ग्राम प्रधानों को नोटिस
स्कूलों में अवैध कब्जे और पशु बांधने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को चिन्हित कर लिया है। ग्रामीण अंचल के सैंया, फतेहपुर सीकरी, बिचपुरी, अछनेरा, फतेहाबाद और खंदौली में प्रधानों को नोटिस...
स्कूलों में अवैध कब्जे और पशु बांधने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को चिन्हित कर लिया है। ग्रामीण अंचल के सैंया, फतेहपुर सीकरी, बिचपुरी, अछनेरा, फतेहाबाद और खंदौली में प्रधानों को नोटिस भेजने की तैयारियां कर ली हैं।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दबंगों के कब्जे के चलते बच्चों के पढ़ने की जगह पर पशु बांधे जाते हैं। गंदगी और कब्जे के चलते कई दिनों तक स्कूल बंद तक रहते हैं। तीन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने समाधान दिवस और बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में यह शिकायत की थी। इसके बाद भी इन स्कूलों से अवैध कब्जा नहीं हटा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव का कहना है कि खंड शिक्षाधिकारियों को संबंधित स्कूलों की लिस्ट भेजी जा रही है। पहले छह विकाखंडों में प्रधानों को नोटिस भेजने की तैयारी है। जिन स्कूलों में बाउंड्रीवॉल नहीं थी, उन स्कूलों में बाउंड्रीवॉल करायी जानी है। जहां के स्कूलों में पशु बांधे जा रहे हैं, वहां के ग्राम प्रधानों को भी नोटिस भेजे जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।