Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराNo Weakness from Male Sterilization NSV Method Explained

नसबंदी के लिए 15 ब्लाकों में घूमेगा 'सारथी'

पुरुषों में नसबंदी से कोई कमजोरी नहीं आती है। एनएसवी विधि से नसबंदी करने में सिर्फ 10 मिनट लगते हैं। लाभार्थियों को 3000 रुपए मिलते हैं और प्रेरकों को 400 रुपए प्रति केस दिए जाते हैं। 21 नवंबर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 23 Nov 2024 11:30 PM
share Share

पुरुषों में नसबंदी से कोई कमजोरी नहीं आती। एनएसवी विधि से होने वाली नसबंदी में चीरा या टांका नहीं लगता है। पौरुष क्षमता में भी कोई कमी नहीं आती है। कुशल सर्जन इसे केवल 10 मिनट में कर देता है। दो दिनों के बाद लाभार्थी सामान्य और सात दिनों के बाद भारी काम कर सकता है। जिले के 15 ब्लाकों में सारथी वाहन अगले दिनों यही प्रचार करेगा। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 21 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू किया है। इसका पहला चरण 21 से 27 नवंबर, दूसरा 18 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। नसबंदी कराने पर लाभार्थी को 3000 रुपए मिलते हैं। जबकि प्रेरक को 400 रुपए प्रति केस दिए जाते हैं। पोस्टर, बैनर, पंफलेट और आडिया-विजुअल के जरिए लोगों को समझाया जाएगा।

यह लोग करा सकते हैं नसबंदी

विवाहित पुरुषों की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए। कम से कम एक बच्चा जरूरी है। बच्चे की उम्र एक साल से अधिक होने पर ही नसबंदी करानी चाहिए। जिनकी पत्नी ने नसबंदी नहीं कराई है वही इसे करा सकते हैं। सारथी वाहन से नसबंदी केंद्रों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। वैसे हर सरकारी अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध है। कुछ सीएचसी और पीएचसी में भी इंतजाम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें