सड़क दुर्घटनाओं में नौ गंभीर घायल, रेफर
Agra News - गंजडुंडवारा और कासगंज क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।...

जनपद के गंजडुंडवारा व कासगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में सभी घायलों को उपचार दिया गया है। कई गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए भेज दिया है। गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में सवारियों से भरा ऑटो रामछितौनी के समीप सड़क किनारे पोल से टकरा गया। दुर्घटना के बाद टेंपो सवारों में चीखपुकार शुरू हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। यहां से घायल उदय पुत्र भगवान दास, आशा देवी पत्नी भगवान दास, क्रिश पुत्र भगवानदास, गौरी पुत्री भगवान दास निवासीगण नगला भीकन गंजडुंडवारा, ग्रीस चंद्र पुत्र सूरज पाल निवासी नगला जद्दी थाना सोरों, अमन पुत्र राजीव कुमार निवासी कादरचौक जनपद बदायूं, पंकज कुमार पुत्र चौखे लाल निवासी हड़ोरा थाना सिकंदरपुर वैश्य को जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल से ग्रीस, अमन, पंकज को रेफर कर दिया गया। कासगंज में एटा रोड पर शनिवार की शाम बांकनेर के समीप बाइक सवार पंकज पुत्र राम सिंह, दीनदयाल पुत्र चंद्रप्रकाश निवासीगण बांकनेर कासगंज को पीछे से कार ने रौंद दिया। कार में बाइक फंस गई और काफी दूर तक घसीटते चले गए, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने कार व चालक को कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।