बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
Agra News - बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ता सभागार में शुक्रवार को शपथ ग्रहण किया। विधायक नादिरा सुल्तान मुख्य अतिथि रहीं। तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने अध्यक्ष कुंवरपाल यादव और अन्य...
बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अधिवक्ता सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत शपथ ग्रहण की। पटियाली की विधायक नादिरा सुल्तान शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता नवी अहमद ने किया। शुक्रवार को तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने पटियाली बार एसोसिएशन के नवनिर्चाचित अध्यक्ष कुंवरपाल यादव, सहसचिव आबिर हुसैन, कोषाध्यक्ष आमोद कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव व लेखा परीक्षक प्रवीण कुमार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अधिवक्ता सभागार में इस मौके पर रामशरण उपाध्याय, प्रेमनारायण दीक्षित, रामप्रकाश सक्सेना, राधेश्याम शर्मा, विमल कश्यप, बिजेंद्र बाबू शर्मा, कोमेश सक्सेना, मुजाहिद हुसैन, कैलाश चंद्र शाक्य, अनिल यादव, दीप किशोर मिश्रा, अशोक चौहान, राजेश सक्सेना व गौरव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।