Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsNew Eco Ambulance Added to Help Agra Fleet on Doctor s Memorial Day

हेल्प आगरा के बेड़े में एक और एंबुलेंस

Agra News - हेल्प आगरा के बेड़े में सोमवार को एक नई ईको एंबुलेंस जुड़ी। यह एंबुलेंस वरिष्ठ आर्थोपेडिक डा. सुभाष शाल्या की तीसरी पुण्य तिथि पर उनके परिवार द्वारा भेंट की गई। दानदाता परिवार ने गाड़ी की चाबी हेल्प...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 24 Feb 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
हेल्प आगरा के बेड़े में एक और एंबुलेंस

हेल्प आगरा के बेड़े में सोमवार को एक और एंबुलेंस जुड़ गई। वरिष्ठ आर्थोपेडिक डा. सुभाष शाल्या की तीसरी पुण्य तिथि पर यह ईको एंबुलेंस उनके भाई सतीश शाल्या और बहन डा. मनोरमा शर्मा ने भेंट की है। उनके ताजगंज स्थित निवास पर दानदाता परिवार ने गाड़ी की चाबी हेल्प आगरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, एंबुलेंस सेवा प्रभारी राजेंद्र बंसल को सौंपी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, महामंत्री गौतम सेठ ने हेल्प आगरा की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि देहात में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। उषा गुप्ता और डा. सत्यनारायण शाल्या ने मृत्योपरांत अपना शरीर डाक्टरों की पढ़ाई के लिए दान करने संबंधी संकल्प पत्र संस्था को सौंपे। हेल्प आगरा के निवर्तमान महासचिव किशन अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल, अनुज राठी, गोपाल बंसल, राजेश अग्रवाल, दुष्यंत गर्ग, राकेश बंसल, रवि बंसल, मनीष गर्ग, राजीव गुप्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें