Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsNaga Saints Depart for Prayagraj After Purnima Rituals in Soron

सोरों में मार्गशीर्ष के बाद नागा साधुओं का पड़ाव होगा प्रयागराज

Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में चल रहे प्रांतीय मेला मार्गशीर्ष के बाद नागा साधुओं का प्रयागराज के लिए प्रस्थान शुरू हो गया है। पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद, नागा साधु और संत हरिपदी से प्रयागराज के लिए निकलेंगे। 5...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 14 Dec 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on

तीर्थ नगरी सोरों में चल रहे प्रांतीय मेला मार्गशीर्ष के बाद नागा साधुओं का प्रयागराज के लिए प्रस्थान शुरू हो गया है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के स्नान पर्व के बाद हरिपदी पर रह रहे साधु व संत प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। हरिपदी किनारे पूर्णिमा स्नान के लिए नागा साधु व संत धूनी रमाए हुए हैं। शनिवार को हरिपदी किनारे धूनी रमाए बैठे श्री पंचायती बड़ा आखाड़ा उदासनी बालक दास आश्रम के महंत सोमवार मुनि महाराज ने बताया कि उनके अखाड़े से कुछ नागा साधु प्रयागराज में व्यवस्थाएं देखने के लिए भेजे हैं। पूर्णिमा स्नान के बाद पांच जनवरी को सभी संतों के साथ प्रयागराज के लिए निकलेंगे। प्रयाराज के कीटगंज में स्थित बड़ा उदासीन अखाड़ा में धर्मध्वजा फहराई जाएगी। महाकुंभ में 12 जनवरी को पेशवाई व 14 जनवरी को नागा साधु साही स्नान करेंगे। सोरों में पूर्णिमा के द्वारा साधु व संतों के लिए भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें साधु प्रसाद व भोजन ग्रहण करेंगे। शनिवार को उदासीन अखाड़ा पर स्वतंत्र मुनि व अन्य साधु मौजूद रहे। मार्गशीर्ष माह के तीसरे स्नान पर्व के लिए हरिपदी पर साधु व संत धूनी रमाए हुए हैं। पूर्णिमा के स्नान के बाद यह साधु व संत भी प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें