Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsNaga Sadhus Procession at Margashirsha Mela Attracts Large Crowds

नागा साधुओं की शोभायात्रा देखने उमड़े पड़े श्रद्धालु

Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में शुक्रवार को मार्गशीर्ष मेले के दौरान नागा साधुओं की शोभायात्रा निकाली गई। लोग शोभायात्रा के मार्गों पर पुष्पवर्षा करते रहे। हरिपदी गंगा किनारे, साधुओं ने अपने गुरू को चिलम चढ़ाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 13 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on

तीर्थ नगरी में चल रहे मार्गशीर्ष मेला में शुक्रवार को निकाली गई नागा साधुओं की शोभायात्रा को देखने लिए बड़ी संख्या में सड़कों के दोनों ओर खड़े रहे। नगर के जिन मार्गों पर शोभायात्रा निकलती तो लोग पुष्पवर्षा करते। शुक्रवार को सोरों में नागा साधुओं की शोभायात्रा देखने के लिए लोग सुबह से ही पहुंच गए। शोभायात्रा मोहल्ला चक्रतीर्थ, बारू बाजार, चौदहपौर तिराहा, बड़ा बाजार, रामसिंहपुरा होते हुए कटरा बाजार में पहुंची। शोभायात्रा का चंदन चौक पर लोगों ने स्वागत किया। नगर में शोभायात्रा में आए नागा साधुओं की सेवा के लिए जगह-जगह भंडारों में प्रसाद बितरण भी किया गया।

हरिपदी किनारे नागा साधुओं ने निभाई चिलम की रस्म

तीर्थ सोरों में नागा साधुओं ने शोभायात्रा निकालने के बाद हरिपदी गंगा किनारे अपने गुरू बाबा काशीनाथ को चिलम चढ़ाई। नागा साधुओं के चिलम चढ़ाने के समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मार्गशीर्ष मेला में हर बार नागा साधु चिलम चढ़ाकर अपने गुरू को याद करते हैं। नागा साधुओं के भक्त भी चिलम रस्म अदायगी के दौरान मौजूद रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें