अमांपुर-सिढ़पुरा इलाके में दो नई पुलिस चौकियां होंगी स्थापित
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में चल रहे प्रांतीय मार्गशीर्ष मेले में नागा साधुओं ने शोभायात्रा निकाली और हरिपदी गंगा में शाही स्नान किया। साधुओं ने अपने गुरु की समाधि पर चिलम चढ़ाई। इस शोभायात्रा में विभिन्न...
तीर्थ नगरी सोरों में चल रहे प्रसिद्ध प्रांतीय मार्गशीर्ष मेले में श्रीशंभू पंचदशनाम आह्वान अखाड़ा समेत देशभर से आए अखाड़ों के नागा साधुओं ने शुक्रवार को शोभायात्रा निकालकर हरिपदी गंगा में शाही स्नान किया। नागा साधुओं के समूह ने शाही स्नान के श्री शंभूपंचदशनाम आखाड़ा के साधुओं ने अपने गुरू बाबा काशीनाथ गुरू की समाधि पर चिलम चढ़ाने की रस्म अदायगी भी की। शुक्रवार की दोपहर श्री शंभूपंच दशनाम आह्वान अखाड़ा से नागा साधुओं की शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। प्राचीन तीर्थ हरिपदी गंगा किनारे शुरू हुई शोभायात्रा में सबसे आगे श्री शंभूपंचदशनाम अखाड़ा के नागा साधु चल रहे थे। पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा निर्वाण के अलावा अन्य अखाड़ों के साधु व संत निकले। नागा साधुओं के गुरू बाबा काशीनाथ की तस्वीर सबसे आगे के रथ पर थी। उसके नागा साधुओं की शोभायात्रा का सोरों के प्रमुख बाजार व मोहल्लों में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नागा साधुओं ने शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह रुकरुक कर लोगों को हैरतंगेज करतब भी दिखाए। नगर में निकाली गई शोभायात्रा में श्रीशंभू पंचदशनाम अखाड़ा के महंत किशन गिरि करवारी, महंत दयाल गिरि, महंत अशोक गिरि, बरहन से आए पर्वत गिरि, हरियाणा के करनाल से आए आकाश गिरि, हिसार के चक्रगिरि, चंदौसी से आए त्रिलोक गिरि, नरौरा से आए उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से आए समुद्र गिरि, उत्तराखंड के ही महंत रवि गिरि, हरियाणा के दीप गिरि व उदासीन अखाड़ा के किशन मुनि, उदासीन आह्वान अखाड़ा के दिनेश गिरि, अमर गिरि समेत बड़ी संख्या में नागा साधु मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।