फतेहपुरसीकरी में पहाड़ की खदान में मिला युवक का शव
Agra News - कस्बा फतेहपुरसीकरी के कांदउवार मोहल्ला की खदान में अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है और शव एक से दो दिन पुराना होने का अनुमान है।...
कस्बा फतेहपुरसीकरी के कांदउवार मोहल्ला स्थित पहाड़ की खदान में अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फतेहपुरसीकरी के मोहल्ला कांदउवार में पहाड़ की खदान हैं। वहां रविवार को गहरी खदान में युवक का शव मिला। मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गयी। सूचना पर नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मो. इस्लाम और सभासद लोकन राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे। नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से गहरी खाई से शव को बमुश्किल
बाहर निकाला। मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कस्बा चौकी इंचार्ज गौरव राठी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है। शव एक से दो दिन पुराना होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।