सरसों का तेल, पनीर, आइसक्रीम जांच में मिली अधोमानक
बीते वर्ष दशहरे के मौके पर एफएसडीए द्वारा लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट आना शुरू हो गई है। लॉकडाउन के चलते रिपोर्ट आने में देरी हुई है। गुरुवार को मिली रिपोर्ट में सरसों का तेल, पनीर, पेठा व आइसक्रीम...
बीते वर्ष दशहरे के मौके पर एफएसडीए द्वारा लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट आना शुरू हो गई है। लॉकडाउन के चलते रिपोर्ट आने में देरी हुई है। गुरुवार को मिली रिपोर्ट में सरसों का तेल, पनीर, पेठा व आइसक्रीम अधोमानक पाए गए हैं। एफएसडीए ने अधोमानक व मिथ्या छाप आए नमूनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला अभिहित अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी अलग-अलग टीमों ने दशहरे के समय अलग-अलग इलाकों से खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए थे। लॉकडाउन के चलते सैंपल की रिपोर्ट नहीं आ पा रही थी। अनलॉक-1 शुरू होते ही रिपोर्ट आना शुरू हो गई हैं। बीते दिनों में मिली रिपोर्ट में महिमा इंटरप्राइजेज के ब्रांड कच्ची धानी तेल का सैंपल, पिनाहट स्थित शिव कुमार की दुकान से लिया पनीर का सैंपल, किरावली स्थित संजय की दुकान से लिया रंगीन पेठे का सैंपल व कमला नगर स्थित निश्चल अग्रवाल की दुकान से लिया अमूल आइसक्रीम के सैंपल अधोमानक आए हैं।
इसके अलावा छलेसर स्थित बेस्ट प्राइज से ड्रेजर ब्रांड के माउथ फ्रेशनर का सैंपल, जैतपुर कलां स्थित यादराम और ककरैठा स्थित वीरेन्द्र यादव के यहां से लिया पानी के पाउच का सैंपल मिथ्या छाप मिले हैं। इन सभी के खिलाफ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत उचित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।