Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराMunicipality Workers Strike Ahead of Board Meeting Demands Escalate

बोर्ड बैठक से पहले पालिका सफाई कर्मियों की हड़ताल शुरू

नगर पालिका की बोर्ड बैठक से एक दिन पहले सफाई कर्मियों की हड़ताल शुरू हो गई। कर्मचारी नेता धरने पर बैठ गए और मांगों को लेकर हंगामा किया। पालिका के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। ईओ ने शुक्रवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 19 Sep 2024 02:04 PM
share Share

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक से एक दिन पहले ही पालिका कर्मियों के सफाई कर्मियों की हड़ताल शुरू हो गई। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ नेताओं के साथ कर्मचारी धरने पर बैठ गए। पालिका में भी मांगों को लेकर शोर शराबा हुआ। पालिका के अधिकारी ने हंगामा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन को सूचना दे दी, जिस पर पुलिस कर्मी पालिका में पहुंच गए। कर्मचारी नेताओं और पालिका ईओ के बीच मांगों को लेकर वार्ता हुई। ईओ ने शुक्रवार की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखने की कहकर शांत करने का प्रयास किया। गुरुवार को स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले काम बंद हड़ताल को लेकर कर्मचारी नेता सोनू भंडारी व मुकेश बाल्मीकि समेत नेता व कर्मचारी गांधी मूर्ति चौराहे पर धरने पर बैठ गए। समस्याओं के बारे में जानकारी करने के लिए भाजपा के परिष्ठ नेता एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज पांडेय, व्यापारी नेता अखिलेश अग्रवाल भी पहुंच गए। शाम को कर्मचारी नेता पालिका में पहुंच गए। मांगों को लेकर वहां हंगामा शुरू हो गया। उधर पालिका की अधिशाषी अधिकारी के मुताबिक सफाई कर्मियों की मांग पत्र पर पालिका की ओर से जबाव दिया गया है, साथ ही शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक में सदन के समक्ष मांगों के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए शामिल किए गए हैं।

पालिका ने रखा अपना पक्ष

नगर पालिका अध्यक्ष मीना माहेश्वरी व अधिशाषी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव ने शाम को जारी सूचना में सफाई मित्रों को अपना पक्ष रखा है। सफाई मित्रों द्वारा सफाई कार्य नहीं करने की पूर्व सूचना दी गई। पालिका की ओर से जो निर्णय लिए गए हैं उसके मुताबिक न्यूनतम मजदूरी अधिनियम की संशोधित दरें रुपये 410 प्रति दिन सदन के समक्ष अनुमति के लिए 20 सितंबर को रखा जा रहा है। सदन की स्वीकृति के उपरांत बढ़ी दर से भुगतान किया जाएगा। वर्दी के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। स्थाई कर्मियों के महंगाई भत्ता के बकाया, एरियर के भुगतान बिल बनाए जा रहे हैं, संविदा सफाई मित्रों के महंगाई भत्ता के बकाया, एरियर की धनराशि का समायोजन उन्हें दी गई अतिरिक्त धनराशि से समायोजित की जाएगी। यदि किसी कर्मचारी को कोई समस्या है तो प्राप्त दस बजे आकर स्वंय अपनी समस्या से अवगत कराए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें