नगर पालिका बोर्ड बैठक में गृहकर बढ़ाने का विरोध
शनिवार को नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में, अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार ने गृहकर और व्यावसायिक भवनों पर कर बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया। इस पर सभासदों ने विरोध किया और कहा कि निम्न वर्ग के लोगों पर...
शनिवार को नगर पालिका परिषद के मीटिंग हाल में बोर्ड बैठक के दौरान अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार ने गृहकर व व्यावसायिक भवनों पर कर बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया तो सभासदों ने उसका विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि शासन के द्वारा घरों पर वर्ग फिट के अनुसार टैक्स लगेगा। व्यावसायिक भवनों पर गृहकर से तीन गुणा टैक्स लिया जाएगा। इस प्रस्तवा का सभासद रवि शाक्य ने विरोध करते हुए कहा कि कस्बा में निम्न वर्ग का आदमी भी रहता है, जो लोग 200 से 250 रुपये टैक्स नहीं चुका पा रहे हैं, वह टैक्स चुका पाएंगे। सभासद कृष्ण कुमार ने सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों को गृहकर से मुक्त रखने की मांग की। सभासद मनोज कुमार ने कस्बा में नए क्षेत्रों में हुई बसावट वाले क्षेत्रों में टैक्स लगाने की सलाह दी। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि 14वें वित्त से एक मिनी डंपर खरीदा जाएगा जो कचरा ले जाने में सक्षम रहेगा। इस बैठक में सभासद धर्म कुमारी, मनोज कुमार, अब्दुल रहमान, सलीमन, सहना, अब्दुल कादिर, रूबी बेगम, ललित कुमार, रेखा, भुवनेश, मोहित देवी, रवि कुमार शाक्य आदि सभासद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।