Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराMunicipal Corporation Launches Drive Against Encroachment in Sikandra Area

सिकंदरा चौराहे पर अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान

नगर निगम प्रवर्तन दल ने सिकंदरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान कई ठेल ढकेल और टिनशेड हटवाए गए। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। शराब ठेके के पास अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 17 Oct 2024 08:09 PM
share Share

नगर निगम प्रवर्तन दल ने गुरुवार को सिकंदरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों ठेल ढकेल हटवाये जाने के साथ ही दुकानों के आगे लगाये गये टिनशेड ध्वस्त कराये गये। नगर निगम के अभियान से दुकानदारों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने नगर निगम के अधिकारियों को सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में गुरुवार को निगम प्रवर्तन दल जोनल अधिकारी हरीपर्वत अक्षय कुमार के नेतृत्व में सिकंदरा चौराहे से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

टीम ने 10 दुकानों के आगे टिनशेड लगाकर फुटपाथ घेरने वालों के टिनशेड ध्वस्त करा दिए। तीन खोखे और 26 ठेल ढकेलों को भी हटवाया गया। इसके अलावा फतेहाबाद रोड बसई मंडी से पांच दर्जन ठेल ढकेलों को हटवाया गया। हरीपर्वत जोन में बाबू गुलाबराय की मूर्ति देहली गेट के पास से भी ठेल ढकेल और सिकंदरा पुल के नीचे अवैध रूप से संचालित किये जा रहे ढाबों को ध्वस्त करा दिया गया।

शराब ठेके वाले ने नाले को पाटकर बनाई कैंटीन

सिकंदरा चौराहे के पास ही स्थित शराब का ठेका संचालित करने वाले ने नाले को पाटकर उस पर कैंटीन बना ली थी। नाला ब्लॉक होने से पानी का बहाव रुक रहा था। इस पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नाले पर किये गये अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। इस दौरान नगर निगम टीम के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई।

----

नेता ने किया हंगामा, चेतावनी देकर लौटा प्रवर्तन दल

कैलाशपुरी हनुमान मंदिर के पास स्थित पार्क के सामने अवैध रूप से रखे गये खोखे हटवाने गयी प्रवर्तन टीम को विरोध के चलते चेतावनी देकर ही लौटना पड़ा। आईजीआरएस पर क्षेत्रीय पार्षद अमित पटेल ने शिकायत दर्ज कराते हुए अवैध खोखों और अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग की थी। इस पर प्रवर्तन दल हरीपर्वत के जोनल प्रभारी के नेतृत्व में उक्त स्थान पर मुख्य मार्ग के आसपास खोखों को हटवाने के लिए गया था। पुलिस बल न मिल पाने के कारण नगर निगम का प्रवर्तन दल स्वयं ही कार्रवाई करने जा रहा था। इसी दौरान वैभव मिश्रा नाम के व्यक्ति ने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उसका कहना था कि खोखे वालों को पहले नोटिस दिये जाएं तब कार्रवाई की जाए। प्रवर्तन दल का कहना था कि वह पूर्व में ही यहां पर अतिक्रमण हटाने की मुनादी कर चुका है। जब हंगामा अधिक होने लगा तो प्रवर्तन दल अतिक्रमण हटाये जाने के लिए 24 घंटे की चेतावनी देकर लौट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें