Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराMSMEs Backbone of Indian Economy Crucial for GDP and Employment

आत्मनिर्भर भारत में एमएसएमई की अहम भूमिका

एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, 6 करोड़ से ज्यादा एमएसएमई 29% जीडीपी और 50% निर्यात में योगदान देते हैं। 11 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है। आईसीएआई यात्रा 100 शहरों में जागरूकता फैला रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 18 Aug 2024 09:37 PM
share Share

एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। देशभर में अलग-अलग क्षेत्रों में चुपचाप काम कर रहे छह करोड़ से ज्यादा एमएसएमई एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन छोटे आर्थिक इंजनों का देश की जीडीपी पर बहुत बड़ा प्रभाव है। कुल जीडीपी में इनका योगदान 29 प्रतिशत है। देश से होने वाले निर्यात में ये लगभग आधे का योगदान देते हैं। एमएसएमई क्षेत्र में 11 करोड़ से ज्यादा लोग रोजगार पाते हैं। यह जानकारी रविवार को संजय प्लेस स्थित सीए इंस्टीट्यूट के परिसर में आईसीएआई एमएसएमई और स्टार्टअप यात्रा के माध्यम से दी गई। आईसीएआई यात्रा वाहन द्वारा 100 शहरों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसका उद्देश्य वित्तीय जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देने का है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसआईसी से समीर अग्रवाल रहे। शाखा अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि किस तरह सरकार छोटे उद्योगों को मदद करती है। लोग इनकी स्थापना करके देश की उन्नति में सहायक बन सकते हैं। समाज में अन्य व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की बदौलत स्टार्टअप को मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, रणनीति, साझेदारी और वित्तपोषण में मदद मिलती है। डॉ. रजत गोयल और भव्य वलेच्छा ने एमएसएमई के माध्यम से देश की तरक्की में शामिल होने का आह्वान किया। अंशु अग्रवाल ने नए उद्योग के पंजीकरण को लेकर जानकारी दी। इस दौरान कपिश अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, प्रखर गुप्ता, अंकित सिंघल, मोहित अग्रवाल आदि रहे। आभार सौरभ नारायण सक्सेना ने व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें