शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक ट्रेन रहेंगी निरस्त
Agra News - हजरत निजामुद्दीन-पलवल सेक्शन के फरीदाबाद स्टेशन पर चौथी लाइन को जोड़ने के लिए रेलवे के मेगा ब्लॉक से गुरुवार को भी यात्रियों को परेशानी हुई। एक दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त रहीं। उन्हें दूसरी...
आगरा। वरिष्ठ संवाददाता
हजरत निजामुद्दीन-पलवल सेक्शन के फरीदाबाद स्टेशन पर चौथी लाइन को जोड़ने के लिए रेलवे के मेगा ब्लॉक से गुरुवार को भी यात्रियों को परेशानी हुई। एक दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त रहीं। उन्हें दूसरी ट्रेनों में लटककर यात्रा करनी पड़ी।
रेलवे 23 फरवरी से एक मार्च तक ब्लॉक ले रखा है। शुक्रवार को श्रीधाम एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी, महाकौशल एक्सप्रेस, कोच्चुवली एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, इंदौर-नई दिल्ली, नांदेड़-जम्मूतवी, तेलंगाना एक्सप्रेस व इंदौर-अमृतसर सुपरफास्ट निरस्त रहेंगी।
गुरुवार को ये ट्रेनें रहीं निरस्त
गुरुवार को श्रीधाम एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी, महाकौशल एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मूतवी सुपरफास्ट, झेलम एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, इंदौर-नई दिल्ली, तेलंगाना एक्सप्रेस निरस्त रहीं। आगरा कैंट-नई दिल्ली पैसेंजर, पलवल-टूंडला ईएमयू व आगरा कैंट-निजामुद्दीन पैसेंजर भी निरस्त रहीं। निरस्त ट्रेनों के अलावा गुरुवार को अप/डाउन की उत्कल एक्सप्रेस, अप/डाउन की सचखंड एक्सप्रेस, अप/डाउन केरल एक्स्रपेस अपने निश्चित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग से चलीं।
मेगा ब्लॉक के चलते ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। यात्रियों को हो रही परेशानी जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश रेलवे कर रहा है।
एसके श्रीवास्तव, पीआरओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।