10 बड़ी गूलों की सफ़ाई मनरेगा से 25 अगस्त से
एत्मादपुर में विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने नहरों की सफाई और गोशालाओं में हरा चारा की व्यवस्था के लिए बैठक की। 10 बड़ी गूल की सफाई 25 अगस्त से शुरू होगी। बारिश खत्म होने के बाद गोशालाओं में हरा चारा की...
एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित नहरों की गूल की सफाई व गोशालाओं में गोवंशों के लिए हरा चारा की व्यवस्था को लेकर विधायक डा. धर्मपाल सिंह ने तीन विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। योजना को अंतिमरूप दिया। निर्धारित समय सीमा में काम शुरू करने के बात कही। विकास खंड कार्यालय पर विधायक डॉ धर्मपाल ने एसडीएम संगम लाल गुप्ता बीडीओ विजय कुमार अग्रवाल व जिला कृषि अधिकारी के साथ बैठक की। विधायक ने कहा कि नहर के जीर्णोद्धार के लिए शासन से पैसा स्वीकृत हो चुका है। किसानों को नहरों से प्रचुर मात्रा में पानी पहुंचाने के 10 बड़ी गूल की सफाई होनी चाहिए। छह गौशाला में गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि कोई गोवंश भूख से व्याकुल ना हो।
बैठक में तय हुआ कि नहरों की 10 बड़ी गूलों की सफ़ाई मनरेगा से 25 अगस्त से शुरू होगी। गोशालाओ में गोवंशों के लिए चारागाह की जमीन पर हरा चारा की बुवाई बारिश ख़त्म होने के तुरंत बाद प्रारंभ होगी। इसके लिए कृषि अधिकारी व बीडीओ अधिकृत होंगे। विधायक ने कहा कि दोनों कार्य निर्धारित समय सीमा पर प्रारंभ और समाप्त होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।