लापता युवक का शव रत्नाकर सागर में उतराता मिला
Agra News - कोसीकलां के मोहल्ला गागबान निवासी 20 वर्षीय युवक सोनू रविवार से लापता था। बच्चों ने उसके तालाब में कूदने की जानकारी दी थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को शेरगढ़ से गोताखोर बुला कर उसे कई...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 29 Sep 2020 03:22 PM
कोसीकलां के गागबान मोहल्ला से गत दिनों लापता एक युवक का शव मंगलवार सुबह रत्नाकर सागर में उतराता मिला। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
कोसीकलां के मोहल्ला गागबान निवासी 20 वर्षीय युवक सोनू रविवार से लापता था। बच्चों ने उसके तालाब में कूदने की जानकारी दी थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को शेरगढ़ से गोताखोर बुला कर उसे कई घंटों तक तलाशा लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार की प्रातः युवक का शव रत्नाकर सागर में उतराता हुआ मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।