Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराMinisters angry over officials not reaching the meeting

अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने पर खफा हुए मंत्री

फतेहपुरसीकरी। फतेहपुरसीकरी के संपूर्ण पर्यटन विकास के लिए बुधवार को आयोजित बैठक में कई विभागो के अधिकारी नदारद रहे। राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने इस पर नाराजगी जताई है। अधिकारियों की गैर हाजिरी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 4 March 2020 09:43 PM
share Share

फतेहपुरसीकरी। फतेहपुरसीकरी के संपूर्ण पर्यटन विकास के लिए बुधवार को आयोजित बैठक में कई विभागो के अधिकारी नदारद रहे। राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने इस पर नाराजगी जताई है। अधिकारियों की गैर हाजिरी को अनुशासनहीनता माना। पत्र के माध्यम से बैठक में न आने का कारण लिखित में जानने का निर्देश दिया। गुलिस्तां टूरिस्ट कॉम्पलेक्स में बुधवार दोपहर राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन अधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं। भूमि तक उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। अगर अधिकारियों का रवैया ऐसा ही रहा तो महाराजा सूरजमल स्मारक के लिए अवमुक्त पचास लाख रुपया शासन को वापस चला जायेगा। राज्यमंत्री ने अपर निदेशक पर्यटन, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, उपनिदेशक राजकीय उद्यान से फोन पर वार्ताकर बैठक में न आने के लिए नाराजगी जताई। राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने एक सप्ताह बाद पुन: बैठक करने का निर्देश दिया। बैठक का सम्न्यवयक उपजिलाधिकारी किरावली को बनाया गया हैं। बैठक में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष किरावली जगदीश इन्दौलिया, किरावली तहसीलदार राजू कुमार, सीडीको के सहायक अभियंता पीपी श्रीवास्तव व अवर अभियंता विजय सुमन, पर्यटन सूचना अधिकारी हेमंत कुमार शर्मा एंव क्षेत्रीय आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी जुगल किशोर राना, अशोक लवानियां, मनीष थापक, बजरंगी चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें