मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिखाया दम
Agra News - फतेहपुरसीकरी ब्लॉक के गांव रसूलपुर में मिनी खेलकूद प्रतियोगिताएं जारी हैं। मुख्य अतिथि समुद्र सिंह डागुर द्वारा शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिताओं में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और कबड्डी शामिल हैं।...
फतेहपुरसीकरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव रसूलपुर में ब्लॉक स्तरीय मिनी खेलकूद प्रतियोगिताएं जिला महामंत्री मोहन सिंह चाहर की अध्यक्षता में दूसरे दिन भी जारी रही । शुभारंभ मुख्य अतिथि समुद्र सिंह डागुर ने किया। शिक्षकों ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। बालक बालिका वर्ग में 50 से लेकर 400 मीटर तक दौड़ ,लंबी कूद ,ऊंची कूद, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं हुईं। संचालन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हरिप्रसाद ने किया लाखन सिंह, गंगा प्रसाद, पवन गर्ग ,रविंद्र विमल,हरीश कुमार, मुकेश सिंह, श्यामवीर सिंह, अरुण कुमार, रेखा चाहर , भूपाल सिंह, रेनू पिप्पल, राणा परवीन, राजकुमारी, हेमलता, यशोदा, सुषमा कुमारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।