Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराMBBS Students Shine at MEDSICON-24 with Clinical Case Presentations and Workshops

एसएन के छात्रों ने दिल्ली में पेश किए पेपर, सम्मानित

एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस बैच-2021 के नौ छात्रों ने मेडिकल स्टूडेंट्स इंटरनेशनल कांफ्रेंस (मेडिसिकान-24) में भाग लिया। उन्होंने पेपर और फोटो प्रेजेंटेशन दिए और प्रमाण पत्र प्राप्त किए। कांफ्रेंस...

एसएन के छात्रों ने दिल्ली में पेश किए पेपर, सम्मानित
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 2 Sep 2024 04:07 PM
हमें फॉलो करें

एसएन मेडिकल कालेज में एमबीबीएस बैच-2021 के नौ विद्यार्थियों ने मेडिकल स्टूडेंट्स इंटरनेशनल कांफ्रेंस (मेडिसिकान-24) में हिस्सा लिया। इसमें छात्रों ने पेपर, फोटो प्रेजेंटेशन दिए। प्राचार्य ने सोमवार को इन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कांफ्रेंस 25 से 28 अगस्त तक वीएमएमसी सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में हुई। यहां कार्यशाला में बेसिक सर्जिकल स्यूचरिंग, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी शामिल थी। क्लीनिकल केस प्रेजेंटेशन में आंकोलाजी विभाग की डा. सुरभि गुप्ता के निर्देशन में मार्जोलिन अल्सर पर डा. शुभांगी यादव, सिर और गर्दन की सर्जरी में डा. अखिल प्रताप सिंह के निर्देशन में डा. सुमुद सिंह, आंतरिक चिकित्सा के डा. टीपी सिंह के निर्देशन में मधुमक्खी के डंक से तीव्र रक्त बहने वाले स्ट्रोक पर डा. रिया सिंह, हड्डी के हिस्टोप्लाज्मोसिस पर डा. समन खुर्शीद।

सीए ब्रेस्ट पर डा. कनिका शर्मा, ट्राइली की खोज, जटिलताएं और मेडिकल रणनीति पर डा. प्रकृति जायसवाल, हेपेटाइटिस बी के प्रबंधन पर डा. सुमुद सिंह, हाई बीपी के मरीजों के परिवारीजनों में हृदय गति के बदलव का आकलन पर डा. समन खुर्शीद ने प्रस्तुति दी। सुमुद सिंह और समन खुर्शीद टाप 10 में चुने गए। सुमुद सिंह ने डा. अखिल के निर्देशन में स्टर्ज वेबर सिंड्रोम पर फोटो निबंध में भी हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें