काउंसलिंग में एमबीबीएस की 35 सीटों पर प्रवेश
आगरा में एमबीबीएस और बीडीएस सत्र 2024-25 के लिए सीटों का आवंटन शुरू हो गया है। एसएन मेडिकल कॉलेज नोडल सेंटर पर दस्तावेजों का सत्यापन हो रहा है। अब तक 30 सीटें आल इंडिया कोटे से आवंटित हो चुकी हैं। शेष...
आगरा। एमबीबीएस, बीडीएस सत्र 2024-25 के लिए स्नातक सीटों का आवंटन शुरू हो गया है। एसएन मेडिकल कालेज नोडल सेंटर पर दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। अभी तक एसएन मेडिकल कालेज की 30 सीटों पर आल इंडिया कोटे से प्रवेश हो चुके हैं। शेष 170 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। एसएनएमसी नोडल सेंटर से छह कालेजों को संबद्ध किया गया है। यहां एमबीबीएस की 800 और बीडीएस की 100 सीटों के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है। आल इंडिया कोटे से कालेज आवंटित किए जा चुके हैं। इससे सिर्फ एनएनएमसी की 30 एमबीबीएस सीटें आवंटित की गई हैं। इन पर प्रवेश अभी बाकी हैं। अब कुल 200 में से शेष 170 सीटों पर यूपी कोटे से प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिए कालेज के गेस्ट हाउस में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है। शनिवार को भी तमाम अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। जांच में ठीक पाए जाने पर धरोहर राशि जमा कराई गई। देर शाम तक की अपडेट के मुताबिक यूपी नीट कोटे से 35 के प्रवेश हो गए हैं। सरकारी कालेजों के लिए 30 हजार और निजी कालेजों के लिए दो लाख रुपए जमा कराने होंगे। जबकि बीडीएस के लिए 10 हजार रुपए का शुल्क रखा गया है। जबकि सरकारी कालेजों में एक साल की फीस 36 हजार और निजी कालेजों में 11 से 16.50 लाख रुपए के बीच है। काउंसलिंग प्रभारी डा. केएस दिनकर ने बताया कि प्रक्रिया पांच सितंबर तक चलेगी।
इस तरह चली काउंसलिंग
20 से 24 अगस्त तक पंजीकरण के साथ कागजात अपलोड किए गए। धरोहर राशि जमा की गई। 24 अगस्त को मेरिट सूची घोषित की गई। 24 से 29 अगस्त तक आनलाइन च्वाइस फिलिंग कराई गई। जबकि 30 अगस्त से सीटों का आवंटन शुरू हो गया है। इसी तरह 31 अगस्त से पांच सितंबर तक आवंटन पत्र डाउनलोड करके प्रवेश लेने की तिथि निर्धारित है।
कालेज और सीटें
------------
1. एसएन मेडिकल कालेज:- 200
2. एफएच मेडिकल कालेज, टूंडला:- 150
3. केडी मेडिकल कालेज, मथुरा:- 150
4. केएम मेडिकल कालेज, मथुरा:- 150
5. केएस मेडिकल कालेज, मथुरा:- 150
6. केडी डेंटल कालेज, मथुरा:- 100
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।