Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsMassive Pilgrimage to Soron for Maha Shivratri Devotees Flood Ganga Ghats

बम-बम भोले की अनुगूंज से गुंजायमान हुई तीर्थ नगरी

Agra News - महाशिवरात्रि से पूर्व, तीर्थ नगरी सोरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। कांवड़ भरने के लिए लोग भरतपुर और ग्वालियर से आ रहे हैं। लहरा घाट पर गंगा स्नान के बाद कांवड़ियों ने पूजा अर्चना की और घर के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 24 Feb 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
बम-बम भोले की अनुगूंज से गुंजायमान हुई तीर्थ नगरी

महाशिवरात्रि से पूर्व तीर्थ नगरी में चारों ओर बम-बम भोले के जयकार गूंज रहे हैं। सोमवार को भी भरतपुर, ग्वालियर संभाग से हजारों की संख्या में कांवड़ भरने के लिए श्रद्धालुओं का सोरों पहुंचना जारी रहा। सोरों के लहरा घाट से लेकर कासगंज तक कांवड़िए कतारबद्ध अपने गृहक्षेत्रों की ओर जाते दिखे। सोमवार की सुबह से ही सोरों के लहरा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे। गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने कांवड़ सजाकर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद कांवड़ उठाकर बम-बम भोले के उद्घोष करते हुए गृह क्षेत्रों के लिए जाने लगे। सोरों से कासगंज तक कांवड़िए ही दिखाई दे रहे थे। महाशिवरात्रि से पूर्व आगरा, मथुरा, हाथरस और आस-पास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु सोमवार की शाम से ही सोरों पहुंच रहे हैं।

हाईवे पर जगह-जगह लगे भंडारे

महाशिवरात्रि से पूर्व कांवड़ियों की सेवा के लिए सोरों से लेकर नदरई तक जगह-जगह कांवड़ियों की सेवा के लिए भंडारे आयोजित हो रहे हैँ। इन भंडारों में कावंड़ियों के लिए पूड़ी, सब्जी, दवाएं व फल बितरित हो रहे हैं। कांवड़ भरकर ले जा रहे लोग भंडारों में बने शिविर में विश्राम भी कर रहे हैं।

गंगा घाटों व सोरों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

तीर्थ नगरी सोरों में कांवड़ चल रहे कांवड़ मेला में कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने पुलिस बल के साथ लहरा गंगा घाट व कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के चेक प्वाइंट चेक किए हैं। कावंड़ यात्रा मार्ग पर सोरों में कावंड़ियों को सुविधाजनक तरीके से निकालने के लिए जगह-जगह महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों की तैनाती की है। सोरों के वराह मूर्ति तिराहा पर भी पुलिस पिकेट व यातायात पुलिस तैनात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें