Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsMassive Influx of Kanwariyas in Soron Ahead of Maha Shivratri

सोरों के लहरा गंगा घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

Agra News - महाशिवरात्रि से पूर्व तीर्थ नगरी सोरों में एक लाख से अधिक कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने लहरा घाट और अन्य स्थानों पर गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सेवा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 25 Feb 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
सोरों के लहरा गंगा घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

महाशिवरात्रि से पूर्व तीर्थ नगरी सोरों में कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सोरों के लहरा घाट से लेकर जिले के बोर्डर तक कांवड़ियों की कतारें अपने गृहक्षेत्रों की ओर जाती दिखीं। सोरों के लहरा घाट, शहबाजपुर और कादरगंज गंगा घाट से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कांवड़ भरी है। मंगलवार की अल सुबह से ही सोरों के लहरा गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना करी। कांवड़िए गंगा घाट पर कांवड़ उठाकर अपने गृह क्षेत्रों की ओर चल दिए। गत मंगलवार की सुबह से लहरा घाट पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब सोमवार की शाम तक जारी था। सोरों के लहरा से लेकर जिले के बोर्डर तक बम-बमभोले की अनुगूंज चोरों ओन गुंजायमान हो रही थी। कांवड़िए डीजे की धुनों के साथ अपने गृह क्षेत्रों की ओर पूरे उत्साह के साथ बढ़ते दिखे। तीर्थ पुरोहितों के अनुसार विगत 24 घंटे में ही एक लाख से अधिक कावंड़ भरी गई हैं।

हाईवे व सड़कों पर जगह-जगह भंडारे आयोजित

जनपद में महाशिवरात्रि से पूर्व अपने गृह क्षेत्रों में कांवड़ भरकर ले जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह भंडारे आयोजित हो रहे हैं। इन भंडारों में स्थानीय लोग कांवड़ियों की सेवा के लिए चाय, पूड़ी व सब्जी, फल व दवाएं बितरित कर रहे हैं। भंडारों में डीजे लगाकर शिवभक्ति के भजन भी बजाए जा रहे हैं। कांवड़ियां जैसे ही प्रसाद ग्रहण करते हैं तो भंडारा स्थल पर मौजूद लोग उसकी सेवा कर रहे हैं।

प्रशासन ने भी कावंड़ियों की सेवा को लगाया भंडारा

महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व कांवड़ियों की सेवा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी की है। मथुरा-बरेली हाईवे पर कलक्ट्रेट के बाहर शिविर लगाकर एडीएम राकेश कुमार पटेल व सीडीओ सचिन ने कावंड़ भरकर ले जा रहे श्रद्धालुओं के लिए फल बितरित किए हैं। इस दौरान कलक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

गंगा घाटां व कावंड़ यात्रा मार्ग पर पुलिस बल तैनात

महाशिवरात्रि से पूर्व गंगा घाटों से कांवड़ भरकर ले जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। सोमवार को भी कांवड़ यात्रा मार्गों पर पुलिस बल के साथ यातायात पुलिस कर्मी वाहनों का आवागमन सुचारू बनाए दिखे। सोरों के लहरा घाट, कांवड़ यात्रा मार्ग पर पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे। सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र पुलिस बल के साथ लहरा घाट से सोरों तक कांवड़ यात्रा मार्ग पर वाहनों को सुचारू बनाए रहे। एएसपी राजेश कुमार भारती, सीओ आंचल चौहान भी दिन व रात में पुलिस पिकेट को चेक करते दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें