आगरा के थोक दवा बाजार में आग, लाखों की दवाएं राख
ताजनगरी के थोक दवा बाजार फुव्वारे में एक दुकान में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग बुझाने की कोशिश नहीं कर पाए। फायर ब्रिगेड आने तक दुकान का सारा सामान राख हो गया। लाखों रुपए की दवाएं जलने...
ताजनगरी के थोक दवा बाजार फुव्वारे में बुधवार तड़के करीब चार बजे एक दुकान में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठने लगा। यहां कई मार्केट हैं और थोक की 500 से भी ज्यादा दुकानें हैं। लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन तब तक आग बुरी तरह फैल गई। लपटें इतनी तेज थीं कि लोग आग के नजदीक जाकर बुझाने की कोशिश तक नहीं कर पाए। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड आई तब तक दुकान का सारा सामान राख हो चुका था। लाखों रुपए की दवाएं खाक होने की आशंका है। खिन्नी गली स्थित फर्म का नाम लोटस फार्मा बताया गया है। इसके मालिक रौनक अग्रवाल हैं। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकलें पहुंच गईं। एसएन मेडिकल कालेज के डाक्टर्स और फायर फाइटर्स की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।