मार्गशीर्ष मेला देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में चल रहे मार्गशीर्ष मेला का आखिरी दिन है। रविवार को मेला में बड़ी संख्या में लोगों ने खरीददारी की। दोपहर बाद भीड़ बढ़ी और लोग खानपान, खिलौनों और मिठाइयों की खरीदारी में जुट गए।...
तीर्थ नगरी सोरों में चल रहे मार्गशीर्ष मेला अब आखिरी पढ़ाव पर है। रविवार को मेला में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर खरीददारी की। दोपहर के बाद मेला में लोगों की भीड़ बढ़ी। रविवार को मार्गशीर्ष मेला में दोपहर बाद आस-पास के क्षेत्रों से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। सोमवार तक ही मार्गशीर्ष मेला की अनुमति है। मेला मैदान में मीना मार्केट, खानपान की दुकानों व खिलौनों की जमकर बिक्री हुई। खजला मिठाई व नारंगी भी लोगों खूब खरीदी है। महिलाओं व बच्चों ने मैदान में लगे झूले भी झूले। मार्गशीर्ष मेला मैदान में लोग देरशाम तक मेला देखते रहे। सोमवती के स्नान करने के लिए पहुंचे लोगों ने भी देरशाम को मेला देखा। मार्गशीर्ष मेला करीब 20 दिन तक चला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।