अवैध धंधों से पूंजीपति बने शातिर किए जा रहे चिन्हित
सर, चंद साल पहले वह आरओ ठीक करता था। आज लग्जरी गाड़ियों में चलता है। आलीशान कोठी बना ली है। शानदार ऑफिस बनाया है। खूबसूरत युवतियों को वहां नौकरी पर रखा है। हाथी के दांत खाने और दिखाने के अलग होते...
सर, चंद साल पहले वह आरओ ठीक करता था। आज लग्जरी गाड़ियों में चलता है। आलीशान कोठी बना ली है। शानदार ऑफिस बनाया है। खूबसूरत युवतियों को वहां नौकरी पर रखा है। हाथी के दांत खाने और दिखाने के अलग होते हैं। इसी तरह इस युवक का असली काम नशीली दवाओं की विदेशों में तस्करी है। कुछ इस तरह की शिकायतें इन दिनों पुलिस के पास आ रही हैं। लोग सीधे एसएसपी को फोन कर रहे हैं। एसएसपी ने तय किया है कि ऐसे लोगों की एलआईयू जांच कराई जाएगी। चिह्नित किया जाएगा। किसी शिकायत में थोड़ी भी सत्यता मिली तो संबंधित विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।
कमला नगर से पंजाब पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। चंद साल में दोनों भाई फर्श से अर्श पर पहुंचे थे। ताजनगरी में वे अकेले नहीं हैं जिन्होंने अवैध धंधों से मोटी संपत्ति अर्जित की है। बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं। कुछ तो पहले से पुलिस के संज्ञान में हैं, कुछ अभी तक छिपे हुए हैं। ऐसे ही लोगों को बेनकाब करने के लिए उनके विरोधी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस को यह सोचकर गोपनीय सूचनाएं दे रहे हैं कि कार्रवाई होगी।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि दवा, शराब, खनन, सूदखोरी, एमसीएक्स, विवादित जमीन खरीदना और बेचने का धंधा करने वालों के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं। शिकायत करने वाले अपना नाम गोपनीय रखना चाहते हैं। पुलिस भी सूचना देने वालों के नाम गोपनीय रख रही है। कमला नगर और बल्केश्वर के आधा दर्जन से अधिक लोगों की शिकायतें मिली हैं। सूचना देने वाले ने बताया कि ये सभी नशीली दवाओं की विदेशों में सप्लाई करते हैं। विदेशों से भुगतान मंगाने का इनका तरीका भी दूसरों से अलग है। मनी एक्सचेंज वाले इनकी मदद करते हैं। कोरोना वायरस के कारण ताजमहल बंद चल रहा है। इस कारण आगरा में विदेशी नहीं आ रहे हैं। मनी एक्सचेंज वालों ने फिलहाल इनकी मदद करना बंद कर दिया है। पहले वे अपने यहां मनी एक्सचेंज कराने आने वाले विदेशियों के पासपोर्ट की फोटोकॉपी का प्रयोग करके इनकी मदद कर देते थे। अपने रिकार्ड में यह दिखा देते थे कि विदेश से रकम विदेशी ने मंगाई थी। अब ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। अब इन लोगों का पैसा हवाला के जरिए आ रहा है। ये लोग रकम सीधे अपने खाते में ट्रांसफर नहीं कराते हैं। एसएसपी ने बताया कि सभी मामलों में गोपनीय जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।