Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराLost Camera Worth 50 000 Found at Taj Mahal Thanks to Security Coordination

ताज में चेकिंग के दौरान छूटा कैमरा दूसरे दिन मिला

ताजमहल में चेकिंग के दौरान एक पर्यटक का 50,000 रुपये का कैमरा खो गया था। जयपुर के रितिका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने ताज सुरक्षा पुलिस से संपर्क किया। अगले दिन कैमरा मिल गया, जिसे सीआईएसएफ के चेकिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 30 Sep 2024 08:08 PM
share Share

ताजमहल में चेकिंग के दौरान छूटा कैमरा दूसरे दिन मिल गया। कैमरे की कीमत लगभग 50 हजार रुपये थी। ये सब पर्यटकों को भ्रमण कराने के दौरान ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा अपना मोबाइल नंबर दिए जाने से संभव हो सका। 29 सितंबर को जयपुर के रितिका पब्लिक स्कूल के छात्र शिक्षकों के साथ ताजमहल देखने आए थे। जिन्हें थाना ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा ताजमहल का भ्रमण कराया गया था। उस दौरान अपना मोबाइल नंबर किसी भी परेशानी में सहयोग के लिए दिया गया था। ग्रुप के प्रवेश के समय चेकिंग द्वार पर एक सदस्य 50 हजार रुपये का कीमती कैमरा छोड़कर चला गया। कैमरा गुम होने की जानकारी जयपुर वापस जाते समय रास्ते में हुई।

उन्होंने भ्रमण के दौरान मिले मोबाइल नंबर पर थाना ताज सुरक्षा पुलिस के उप निरीक्षक शिवराज सिंह से संपर्क किया।

एसआई ने अगले दिन 30 सितंबर को सीआईएसएफ के चेकिंग स्टाफ से जानकारी की तो पता चला कि एक कैमरा यहां पर चेकिंग स्टाफ को मिला था, जिसे सुरक्षित जमा किया गया है।

जिसकी सूचना उपनिरीक्षक ने रितिका पब्लिक स्कूल जयपुर के प्रधानाचार्य को दी। उन्होंने जयपुर से आकर अपना कैमरा सीआईएसफ कार्यालय से प्राप्त किया और आगरा पुलिस तथा सीआईएसएफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें