पिनाहट के गांव में टिड्डी दल का डेरा, फसलों को नुकसान
कृषि विभाग की टीम मौके पर मौजूद, तलाशने के बाद किया जाएगा स्प्रे
पिनाहट (आगरा)। हिन्दुस्तान संवाद
राजस्थान की सीमा से प्रवेश करने वाले टिड्डी दल ने शनिवार को आफत मचा दी। हालांकि अधिकारियों और किसानों की सतर्कता के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाह तहसील के ब्लॉक पिनाहट के ग्राम मानिकपुरा, हुसैनपुरा, सुताहरी, बसई अरेला, सिकतरा में खड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं।
शनिवार दोपहर 12 बजे टिड्डी दल ने धौलपुर की सीमा से प्रवेश किया। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के कुछ गांवों में टिड्डी दल ने नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। यहां पहले से मौजूद किसानों ने खेत में खड़ी फसल को बचाने के लिए थाली, ताली बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हुए। फसल नष्ट होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। किसानों का कहना है कि खेत में चरी, बैगन, मूंग, बाजरा और हरी सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि उन्होंने फसलों में और रासायनिक दवाओं का छिड़काव किया था।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. रामप्रवेश ने बताया कि टिड्डी दल पिनाहट ब्लॉक में ही कहीं उतर गईं हैं। इनको तलाशा जाएगा। उसके बाद मशीन से स्प्रे किया जाएगा। ताकि उन्हें वहां से भगाया जा सके।
वर्जन
कृषि विभाग के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। उनके द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। कुछ गांवों में नुकसान की सूचना है। इसका आंकलन कराया जाएगा। तेज बारिश और तूफान के कारण टिड्डी दल का पता नहीं लग रहा है। कहीं पर उतर गईं होंगी। उन्हें खोजकर भगाने का प्रयास होगा।
जे रीभा, मुख्य विकास अधिकारी
मौसम के बदलने से वापस आ गया टिड्डी दल
आगरा की ओर आ रहे टिड्डी दल में से एक सरमथुरा और दूसरा बाड़ी तक पहुंच गया था। सरमथुरा वाले दल का मध्यप्रदेश की ओर रुख हो गया। इसके कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई, जिससे टिड्डियों का रुख फिर बदला और वे पिनाहट ब्लॉक गांवों में उतर गई।
एक दल राजस्थान सीमा में गया
सैंया। गांव जाजऊ में शाम सात बजे राजस्थान सीमा की ओर से आए टिड्डी दल को देख किसानों में हड़कम्प मच गया। चारों ओर टिड्डियां ही दिखायी दे रही थीं। किसानों ने थाली आदि बजाई। इसी दौरान तेज हवा चलने से टिड्डियां राजस्थान सीमा की ओर लौट गईं। ग्राम जाजऊ निवासी आशीष पाराशर ने बताया कि काफी संख्या में आसमान में टिड्डियां दिखायी दे रही थीं। आधे घंटे बाद सभी राजस्थान की ओर चली गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।