Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराLocal Traders Demand MEMU Train Stop at Chamraula Railway Station

चमरौला रेलवे स्टेशन पर पलवल मेमू के ठहराव की मांग

चमरौला रेलवे स्टेशन पर व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पलवल मेमू गाड़ी के ठहराव की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि स्टेशन से 15-20 हजार यात्री रोजाना आते हैं। उन्होंने गाजियाबाद-टूंडला पेसेंजर मेमू...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 18 Nov 2024 05:39 PM
share Share

आंवलखेड़ा क्षेत्र के चमरौला रेलवे स्टेशन पर सोमवार को पलवल मेमू गाड़ी के ठहराव के लिए क्षेत्रीय व्यापारियों और लोगों ने रेल मंत्रालय के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर नीरज पटेल को दिया। क्षेत्रीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने चमरौला रेलवे स्टेशन पर गाजियाबाद टूंडला पेसेंजर मेमू ट्रेन के ठहराव की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि चमरौला रेलवे स्टेशन से आसपास के कई गांवों से करीब 15-20 हजार यात्रियों का रोजाना आवागमन रहता है। ईएमयू ट्रेन के बाद अगले दिन सुबह तक कोई गाड़ी की सुविधा नहीं है। व्यापारियों एवं क्षेत्रीय लोगों ने चमरौला स्टेशन पर टूंडला गाजियाबाद 04936 व 04937 ट्रेन के ठहराव की मांग की। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान राजपाल यादव बाबा, ग्राम प्रधान बृजेश यादव, प्रधान समीप यादव, प्रधान मुकेश यादव, प्रधानपति रामवीर सिंह गौतम, इंद्र दत्त गौतम, बच्चू सिंह यादव, प्रधानपति जुगल किशोर, संजय कुशवाहा, राजन लाल, राजवीर सिंह, तेजपाल सिंह, कालीचरण दादा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें