Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराLocal Residents Demand Repair of Roads after Pipeline Work in Ambedkar Nagar

पाइप लाइन डालने को खोदकर छोड़ दी सड़क

कस्बा के आंबेडकर नगर और मक्खन लाल इंटर कॉलेज रोड पर पाइप लाइन डालने के बाद सड़क अभी तक दुरुस्त नहीं हुई है। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग जिला प्रशासन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 2 Oct 2024 12:09 PM
share Share

कस्बा के आंबेडकर नगर एवं मक्खन लाल इंटर कॉलेज रोड पर पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गई सड़क अभी तक दुरुस्त नहीं कराई जा सकी है। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की है। साथ खुदी हुई सड़क से हो रहीं दिक्कतों से अवगत कराया है। बता दें कि कस्बा के आंबेडकर नगर और कालेज रोड पर पेयजल की समस्या के निदान के लिए अमृत योजना के तहत हर घर जल योजना की पाइप लाइन बिछाई गई थी। पाइप लाइन बिछाने के बाद कार्यदायी संस्था ने उखड़ी हुई सड़कों को ठीक नहीं कराया, जिससे लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। गड्ढों के चलते सड़क ऊबड़ खाबड़ हो गई है। हल्की बूंदाबांदी में ही मिट्टी से दलदल हो जाता है और फिसलने का डर बना रहता है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है। मांग करने वालों में प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी, प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा, दरवेश फौजी, कुमरलाल, अमर सिंह, मानपाल सिंह, रामखिलाड़ी, राजीव, भानु प्रताप, एडवोकेट रोहित कुमार, वीरेश कुमार, प्रदीप कुमार, ओमपाल, राजकुमार, ओमप्रकाश शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें