Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराLightning burns in two places due to electric spark in Pinhat

पिनाहट में बिजली की चिंगारी से दो स्थानों पर करब जली

पिनाहट क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली की चिंगारी के चलते करब के गट्ठरों में भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 2 Nov 2020 03:24 AM
share Share

पिनाहट क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली की चिंगारी के चलते करब के गट्ठरों में भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई।

दोपहर करीब दो बजे बसई अरेला में रामनरेश पुत्र के करीब 400 करब के गट्ठर खेत में रखे थे। ऊपर से 11000 की लाइन निकल रही है। लाइन की चिंगारी से करब के गट्ठरों में भीषण आग लग गई। ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और दमकल की गाड़ी पहुंची। दूसरी घटना थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव देवगढ़ रामनगर में हुई। गांव निवासी श्यामवीर सिंह के करीब 300 करब के गट्ठर घर की छत पर रखे हुए थे। बिजली की लाइन में फॉल्ट होने के चलते चिंगारी से करब के गट्ठरों पर गिर गई। जिससे भीषण आग लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें