लैब टेक्नीशियन के आवास से लाखों की चोरी

खंदौली। खंदौली सीएचसी पर तैनात लैब टेक्नीशियन के सरकारी आवास से लाखों रुपये के जेवर चोरी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 24 Aug 2020 06:14 PM
share Share

खंदौली। खंदौली सीएचसी पर तैनात लैब टेक्नीशियन के सरकारी आवास से लाखों रुपये के जेवर चोरी हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। ममता गौतम पत्नी सुनील कुमार भारती निवासी गांव रामनगर लांगरी (कुशीनगर) खंदौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लैब टेक्नीशियन हैं। सीएचसी परिसर में वह तीसरी मंजिल पर रहती हैं। 17 अगस्त की दोपहर वह कोरोना जांच के 47 नमूने लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गई थीं। दोपहर चार बजे जब वह वापस लौटीं तो उनके आवास का ताला टूटा पड़ा था। लाखों रुपये के जेवर चोरी हो गए थे। पुलिस को सूचना दी गई। तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चोरी के मामले में एक सप्ताह तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने हड़ताल की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें