घर से ले जाकर मजदूर को पीटा
Agra News - ढोलना थाना क्षेत्र में एक मजदूर को उसके घर से ले जाकर रास्ते में मारपीट की गई। घायल ने पुलिस को तहरीर दी। गोविंद के परिजनों ने मारपीट की, जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया...
ढोलना थाना क्षेत्र में एक मजदूर को उसके घर से ले जाकर रास्ते में मारपीट की गई। घायल ने नामजदों के विरुद्ध मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में चकेरी निवासी वीकेश पुत्र रामप्रकाश ने बताया कि 12 अगस्त को वह गांव के ही राजमिस्त्री गोविंद के साथ मजदूरी करने गया था। शाम को वह लौट आया, जबकि गोविंद नशे में होने की वजह से रह गया। इसके बाद गोविंद के परिजन उसके घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। रास्ते में गोविंद के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। चीखपुकार पर अन्य लोगों को जुटता देख आरोपी फरार हो गए। मारपीट में उसकी आंख में गंभीर चोट आई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां से बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।