Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराKavi Path Competition Held at Dr B R Ambedkar University during Hindi Utsav

भाव, कल्पना और संवेदना से बनती है कविता

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन -केएम संस्थान में हिन्दी

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 5 Sep 2024 06:41 PM
share Share

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन -केएम संस्थान में हिन्दी उत्सव पर आयोजित हुई काव्य पाठ प्रतियोगिता

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

केएम हिन्दी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ में चल रही 10 दिवसीय हिन्दी उत्सव में गुरुवार को काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित की गयी। विवि के पालीवाल पार्क परिसर स्थित संस्थान के सूर कक्ष में प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के 28 प्रतिभागियों ने काव्यपाठ कर सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. यशोधरा यादव ‘यशो और डॉ. केशव शर्मा ने किया। निर्णायक डॉ. केशव शर्मा ने कहा ने कहा कविता लिखने के लिए भाव, संवेदना एवं कल्पना इन तीन तत्वों की आवश्यकता होती है । श्रेष्ठ काव्य रचना के लिए गहन संवेदन शक्ति का होना सबसेअधिक महत्वपूर्ण है वहीं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. यशोधरा यादव ‘यशो ने कहा कि कविता लिखते समय मौलिकता का विशेष ध्यान रखें। अच्छा कवि बनने के लिए पेरोडी और नक़ल करने से बचना चाहिए। इस मौके पर प्रतिभागियों ने किसान, नारी, देशभक्ति, जलती हुई दुनिया, माँ की ममता, पेड़ बचाओ, पर्यावरण, मानवता गाय, प्रकृति का प्रतिशोध, नारी शक्ति एवं समसामयिक विषयों पर भावपूर्ण कविताओं का बेहतरीन प्रस्तुतिकरण किया। निर्णय का आधार विषय, प्रस्तुतीकरण तथा उच्चारण रखा गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान पर बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज की छात्र सोनिया शर्मा, द्वितीय स्थान पर दयालबाग शिक्षण संस्थान की छात्रा मानवी सिंह तथा तृतीय स्थान पर सिमबोजिया गर्ल्स कॉलेज की छात्रा मोहिनी कुमारी को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता संयोजक डॉ. रमा, सह संयोजक कंचन, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पल्लवी आर्य, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. मोहिनी दयाल, डॉ. वर्षा रानी, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. तपस्या चौहान, डॉ. चारू अग्रवाल, प्रीती यादव मौजूद रहीं।

फोटो है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें