छात्राओं ने किया ताजमहल का भ्रमण
Agra News - कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 172 छात्राओं ने एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट के तहत ताजमहल का भ्रमण किया। छात्राओं ने ताजमहल की अद्भुत स्थापत्य कला और ऐतिहासिक महत्व के बारे में सीखा। यह विजिट उनके...
क्षेत्र के फरौली में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बुधवार को ताजमहल का दीदार किया। डीएम के निर्देश पर बीएसए सूर्यप्रताप सिंह ने विद्यालय को एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट के तहत छात्राओं को ताजमहल का भ्रमण कराने के लिए कहा। इसके बाद विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा छह से 12 तक की कुल 172 छात्राओं को एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट आगरा के ताजमहल पर रहा। छात्राओं ने ताजमहल की अद्भुत स्थापत्य कला और ऐतिहासिक महत्व के बारे में जाना।
एबीएसए रामरूप ने बताया कि आगरा पहुंचकर छात्राओं ने ताजमहल की सुंदरता को निहारा, उसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को करीब से समझा। यह विजिट छात्राओं के शैक्षिक और मानसिक विकास के लिए एक प्रेरणादायक पहल साबित होगी। विद्यालय स्टाफ और अभिभावकों ने डीएम, बीएसए के इस प्रयास की सराहना की है। इस दौरान जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अमित सक्सेना, वार्डन अनीता सिंह, राजकुमारी कीर्ति, अवधेश, प्रियंका, अनीता, प्रीति, कल्पना, जयमाला राजपूत, अमित मिश्रा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।