Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsKashganj Police on High Alert Amid Waqf Amendment Bill Discussions

हाई अलर्ट, कासगंज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स चौकन्ना

Agra News - कासगंज में वक्फ संसोधन बिल को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में हैं। शहर और कस्बों में पुलिस ने पैदल मार्च किया और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई। आम लोग रोजमर्रा के काम में व्यस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 3 April 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
हाई अलर्ट, कासगंज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स चौकन्ना

कासगंज। जनपद के वक्फ संसोधन बिल को लेकर शहरी व कस्बाई क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आई। शहर के साथ ही गंजडुंडवारा, सहावर व सोरों कस्बा में पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बाजारों में पैदल मार्च भी किया। मिश्रित आबादी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। बुधवार की सुबह से ही शहर के जामा मस्जिद, बड्डू नगर व अन्य मिश्रित आबादी क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस एक ओर वक्फ बिल को लेकर अलर्ट नजर आ रही थी। पुलिस अधिकारी लगातार शहर व कस्बों के हालात पर पल-पल की जानकारी लेते रहे। खुफिया विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। शहर की मिश्रित आबादी क्षेत्रों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात थीं। पुलिस के मोबाइल वाहन भी शहर में गश्त करते नजर आए। गंजडुंडवारा की जामा मस्जिद व मिश्रित आबादी क्षेत्रों में पुलिस के साथ पीएसी की भी तैनात दिखी। जिससे लोगों में सुरक्षा का भाव नजर आया। सोरों में भी कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने पुलिस व पीएसी के साथ कस्बा में पैदल मार्च किया। मिश्रित आबादी वाले सहावर गेट, कछला चुंगी, सब्जी मंडी, मोहल्ला योगमार्ग, लहरा रोड के साथ ही बाजारों में पुलिस ने पैदल मार्च किया।

गंजडुंडवारा में रोजमर्रा के कामकाज में व्यस्त नजर आए

गंजडुंडवारा। वक्फ संसोधन बिल पर जब संसद में चर्चा हो रही थी। उस समय कस्बा के लोग रोजमर्रा के कामकाज में व्यस्त नजर आए। कस्बा के बाजार पूरी तरह खुले और लोग दुकानों पर खरीददारी करते नजर आए। गंजडुंडवारा में जब आम लोगों से बात की गई तो लोग वक्फ संसोधन बिल के बार में अनजान दिखे। कस्बा के मिश्रित आबादी क्षेत्रों में भी लोग कामकाज में व्यस्त थे। कस्बा की जामा मस्जिद व मिश्रित आबादी क्षेत्र में पुलिस बल जरूर तैनात रहा।

कासगंज में तहसील रोड पर सबकुछ सामान्य

कासगंज। संसद में जिस समय वक्फ संसोधन बिल पेश होने के बाद चर्चा हो रही थी। कासगंज के तहसील रोड व बड्डू नगर में हर रोज की तरह लोग कामकाज करते दिखे। बाजारों में दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा। शहर के बाजारों में वक्फ बिल के संबंध में लोगों को जानकारी थी। उनकी नजरें जरूर संसद में बिल पर हो रही चर्चा के संबंध में थी। तहसील रोड व बड्डू नगर बाजार में सबकुछ समान्य नजर आया। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग दुकानों पर खरीददारी करते रहे। दुकानदार भी ग्राहकों को सामान देते नजर आए।

आम आदमी में वक्फ बिल पर नहीं चर्चा

सोरों। तीर्थ नगरी सोरों में संसद में पेश किए गए वक्फ बोर्ड संसोधन बिल के संबंध में आम आदमी की जुबान पर कोई चर्चा नहीं दिखाई दी। दुकानदारों ने हर रोज की तरह बुधवार की सुबह अपनी दुकानें खोलीं। कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग बाजारों में खरीददारी करते नजर आए। मिश्रित आबादी क्षेत्रों में दोपहर के समय गर्मी की वजह से कम लोग नजर आए। कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र शहर में पैदल मार्च करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें