Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsKasganj rain and havoc rained on wheat-mustard crops collapsed

कासगंजः गेहूं-सरसों पर कहर बन बरसी बारिश, फसलें चौपट

Agra News - कासगंजः बीती रात तेज हवा के साथ आई बरसात ने सबसे ज्यादा गेहूं की फसल को चौपट कर दिया है। फसल बुरी तरह से बिछ गई है। गेहूं की तैयार बाली तेज बरसात से झड़ गई है। किसान फसल को देखकर मायूस नजर आ रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 1 March 2020 03:55 PM
share Share
Follow Us on

कासगंजः बीती रात तेज हवा के साथ आई बरसात ने सबसे ज्यादा गेहूं की फसल को चौपट कर दिया है। फसल बुरी तरह से बिछ गई है। गेहूं की तैयार बाली तेज बरसात से झड़ गई है। किसान फसल को देखकर मायूस नजर आ रहे हैं। सुबह से किसानों की जुबान पर चौपट हुई फसल की चर्चा है।

किसान भगवान सिंह निवासी तुमरिया ने बताया कि, तीन बीघा गेहूं की फसल बरबाद हो गई है, फसल से मिलने वाला छह क्विंटल गेहूं का नुकसान होने की संभावना दिख रही है। गांव नगला पाटिया अपने खेत पर फसल देखकर निराश महिला ईश्वरी देवी ने बताया कि आधी रात को तेज बारिश हुई थी इससे 3 बीघा में खड़ी फसल बिछ गई है इससे काफी नुकसान हुआ है। इसी गांव की महिला रेशमवती ने बताया कि आंधी और बारिश से उनकी 3 बीघा फसल गेहूं की गिर गई है इससे काफी नुकसान हो गया है फसल भीगने से बाली झड़ गई है। गांव नगला रामचंद्र में किसान किशनलाल ने बताया कि 2 बीघा गेहूं की फसल को बारिश ने चौपट कर दिया है

सरसों को भी भारी नुकसान

कासगंजःजनपद में गेहूं के साथ साथ सरसों की पकी फसल को भारी नुकसान हुआ है। ढोलना क्षेत्र के किसान गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आगामी दिन में अपने आठ बीघा खेत में खड़ी सरसों की फसल की कटाई करने की तैयारी करने में लगे थे कि रात को अचानक बिगड़े मौसम ने सब कुछ खराब कर दिया रात भर बरसात में सरसों को तगड़ा नुकसान दे दिया है।

जनपद में बीती रात तेज हवा के साथ बरसात से हुए नुकसान को लेकर पूरे जिले से फसलों का आंकलन कराया जा रहा है, इसकी रिपोर्ट तैयार करके जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।

सुमित कुमार चौहान जिला कृषि अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें